किल छोरी - Kill Chori (Ash King, Nikhita Gandhi) – (हिन्दी में लिरिक्स)

Movie/Album: फ्री फायर इंडिया ऑफिशियल (2021)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: ऐश किंग, निकिता गाँधी

तू धोखा, तू धोखा जान का
दिल रोका, पर रोका ना गया
ओ तू धोखा, तू धोखा जान का
हाय मैंने दिल को रोका, पर रोका ना गया

हो नेहड़े ले के आ गयी नेहड़े
आते तेरे शुरू बखेड़े
वेख के ही स्नाइप करदी आ
ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली
धड़कनो में चले दीवाली
फ्लेंक करके वाइप करदिया

रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी
नैनों से मारे
धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ
रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी
नैनों से मारे
धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ
रे किल करे छोरी

फैन है ज़माना बेबी व्यूज़ की वेखे
ट्रेंड करदी रेहंदी मेरी न्यूज़ टीवी ते
फैन है ज़माना...

ओ ड्रोन घुसा दिल के घर में
फँस गया एक नज़र में
स्ट्रैटजी आँखों से तैयार करदी नी
चाहूँ मैं कहीं भी जाना
तुझपे ही लगे निशाना
टेम्परामेंट सेंटीमेंटल वॉर करदी नी

बन के तू नशा है सर पे
खाली दिल के इस पेपर पे
नाम तेरा टाइप कर दिया

ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली...
Loading...