कुसु कुसु - Kusu Kusu (Dev Negi, Zahrah S Khan, Satyameva Jayate 2) – (हिन्दी में लिरिक्स)
Movie/Album: सत्यमेव जयते 2 (2021)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग, तनिष्क बागची
Performed By: देव नेगी, ज़हरा एस खान
मुश्किल में है जीना
तूने दिल ये छीना
हो गयी पागल देखो
प्यार में ये हसीना
मुश्किल में है जीना...
दर्द-ए-दिल की राहत तू
धड़कनों की मन्नत तू
हुस्न का दरिया हूँ मैं
और मेरा साहिल तू
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुकूँ सुकूँ सुकूँ सुकूँ नहीं मेरा
तू ही है मोहब्बत और तू ही है नशा
तू नहीं तो मेरी ये ज़िंदगी सज़ा
नाम ले के मेरा पास आइये हुज़ूर
इश्क़ में हमको भी कर दीजिये मशहूर
है इबादत मेरी तू जान की आफत भी तू
तू सफर है हमसफ़र है सफर की मंज़िल तू
कुसु कुसु...
नज़रों से वार करे इक न हज़ार करे
गलियों में यार तेरी लोग बेशुमार मरे
कुछ तो बदल गये कुछ तो संभल गये
और कई ऐसे भी थे जान से फिसल गये
तेज़ ज़हर तेरा जलवा कहर तेरा
काम कभी होगा नहीं उफ़ ये असर तेरा
तेरे जैसे झूठा लगे मुझको ये वादा तेरा
एक धोखा तू
कुसु कुसु...
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग, तनिष्क बागची
Performed By: देव नेगी, ज़हरा एस खान
मुश्किल में है जीना
तूने दिल ये छीना
हो गयी पागल देखो
प्यार में ये हसीना
मुश्किल में है जीना...
दर्द-ए-दिल की राहत तू
धड़कनों की मन्नत तू
हुस्न का दरिया हूँ मैं
और मेरा साहिल तू
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुकूँ सुकूँ सुकूँ सुकूँ नहीं मेरा
तू ही है मोहब्बत और तू ही है नशा
तू नहीं तो मेरी ये ज़िंदगी सज़ा
नाम ले के मेरा पास आइये हुज़ूर
इश्क़ में हमको भी कर दीजिये मशहूर
है इबादत मेरी तू जान की आफत भी तू
तू सफर है हमसफ़र है सफर की मंज़िल तू
कुसु कुसु...
नज़रों से वार करे इक न हज़ार करे
गलियों में यार तेरी लोग बेशुमार मरे
कुछ तो बदल गये कुछ तो संभल गये
और कई ऐसे भी थे जान से फिसल गये
तेज़ ज़हर तेरा जलवा कहर तेरा
काम कभी होगा नहीं उफ़ ये असर तेरा
तेरे जैसे झूठा लगे मुझको ये वादा तेरा
एक धोखा तू
कुसु कुसु...