Voodoo Lyrics In Hindi (हिंदी) – Badshah

 

Voodoo Lyrics Hindi (हिंदी) by Badshah ft. J Balvin, Tainy is latest Hindi rap song sung by Badshah, J Balvin, Tainy and music of this brand new song is also given by Badshah. Voodoo song lyrics are also penned down by Badshah, J Balvin, Tainy while video has been released by Badshah.

Voodoo Lyrics In English – Badshah



SONG DETAILS :

Song: Voodoo 
Singer: Badshah, J Balvin, Tainy 
Lyrics: J Balvin, Tainy, Badshah 
Music: Badshah 
Label: Badshah


Voodoo Lyrics In Hindi (हिंदी) – Badshah



मैं बंदी के साथ हूं
पर दीमाग में तू
चाहूं या चाहूं ना
मेरी हर बात में तू

तेरे आगे हूं बेबाशो
ऐसे ना मुझे हस्सो
मुझे नहीं पता कि F**K क्या करना है

तू तू करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू
करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू

करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू
करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू

करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू
करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू

करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू
करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू

ऐ! ऐ!

Sanp कमर कोई है (कोई है)
तुझे दुनिया का दर कोई है (नहीं है)
जो ना रख दिया हो तू घुमा के
वो जाना ऐसा सर कोई है (नहीं है)

तू हल्के में लेने वाली चीज नहीं
पर मुझमें भी जरा भी तमीज नहीं
हर ताले की छबी है मेरे पास
पर दल मेरी गाड़ी में कीज़ नहीं (नहीं)

जब हिलती कुछ भी ना बचाता
कहने को ओ, ओ, ओ
कभी यहां दिखी कभी वहां दिखी
जैसे जुडवा बहन तो ओ, ओ, ओ, ओ, ओ

बॉडी जैब हील हील
संतुष्टि मुझे मिले मिले क्यों
सर पे चढ रही है तू

करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू
करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू

करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू
करे कंट्रोल मुझे
जैसे वूडू, जैस वूडू, जैस वूडू

बादशाह! ऐ!
जे बल्विन!
इट्स योर बॉय बादशाह!
चलो चलते हैं!







Loading...