दिल लौटा दो - Dil Lauta Do (Jubin Nautiyal, Payal Dev) – (हिन्दी में लिरिक्स)
Movie/Album: दिल लौटा दो (2021)
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव
जो हमसफर हम नहीं हैं
तो यहीं पर छोड़ दो
रहने दो सारे बहाने
मुझे आकर बोल दो
हम खुद ही जुदा हो जाएँगे
कह दो बस इतना तुम
कह दो प्यार नहीं, चले जाएँगे
दिल लौटा दो
दिल लौटा दो मेरा, चले जाएँगे
चले जाएँगे
माना बड़ा मुश्किल है
मेरा तुम्हें भूल जाना
जितना कभी पास थे हम
उतना है अब दूर जाना
जहाँ खुशबू तुम्हारी ना आये
ना आये तेरी यादें
कोई बता दो जगह चले जाएँगे
दिल लौटा दो...
ज़िंदगी ने साथ मेरे ऐसा मज़ाक किया है
सुन के जिसे हम रोये और जहां हँसता है
तेरा दिल ही बचा है पास मेरे
गर ये भी तुझे दे दिया
होकर के तन्हा कहाँ जाएँगे
छोड़ के ये दुनिया चले जाएँगे
दिल लौटा दो...
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव
जो हमसफर हम नहीं हैं
तो यहीं पर छोड़ दो
रहने दो सारे बहाने
मुझे आकर बोल दो
हम खुद ही जुदा हो जाएँगे
कह दो बस इतना तुम
कह दो प्यार नहीं, चले जाएँगे
दिल लौटा दो
दिल लौटा दो मेरा, चले जाएँगे
चले जाएँगे
माना बड़ा मुश्किल है
मेरा तुम्हें भूल जाना
जितना कभी पास थे हम
उतना है अब दूर जाना
जहाँ खुशबू तुम्हारी ना आये
ना आये तेरी यादें
कोई बता दो जगह चले जाएँगे
दिल लौटा दो...
ज़िंदगी ने साथ मेरे ऐसा मज़ाक किया है
सुन के जिसे हम रोये और जहां हँसता है
तेरा दिल ही बचा है पास मेरे
गर ये भी तुझे दे दिया
होकर के तन्हा कहाँ जाएँगे
छोड़ के ये दुनिया चले जाएँगे
दिल लौटा दो...