कमली - Kamli (Jubin Nautiyal, Divya Kumar, Hum Do Hamare Do) – (हिन्दी में लिरिक्स)

Movie/ Album: हम दो हमारे दो (2021)
Music By: सचिन-जि़गर
Lyrics By: शैली
Performed By: जुबिन नौटियाल,
दिव्या कुमार

मैं तां कमली हो गई आज
जे मैनु इश्क़ होया
मैं तां कमली...

रूहदारियाँ हैं ऐसी, होवे ना बयाँ
लग्गियां टूटे ना ही, छूटे ये जहां
वे मैं कमली...

बेसबरी है, बेख़बरी है
इश्क़ दी मर्ज़ी वि क्या मर्ज़ी है
हर पल सदके तुझपे मैं जाऊँ
दीद तेरी की दी अर्ज़ी है
डोला रे जोबन मैं तेरी हो गयी
तेरी ही धुन में, हाय मैं तां खो गयी
तेरे ते उत्ते मैं तां, डुल गईयाँ
जग हँसाई मैं तां, भुल गईयाँ
वे मैं कमली....
Loading...